साउथ स्टार दर्शन को नई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने श्री रंग पटना में एक स्पीच के दौरान महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था दर्शन के खिलाफ महिला संगठन गौदातियारा सेने की कुछ सदस्यों ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज की है संगठन ने कार्यक्रम में उनके बयान में कहा था महिलाएं आज उसकी है कल किसी और की होगी संगठन ने इसे महिलाओं का अपमान माना है और इस बयान को आपत्तिजनक बताया है
दरअसल दर्शन ने यह कॉमेंट उनकी पत्नी विजय लक्ष्मी और कथित गर्लफ्रेंड पवित्रा के बीच सोशल मीडिया पर हुई तकरार के बाद रिएक्शन के तौर पर किया गौदातियारा सेने की प्रदेश अध्यक्ष रेणुका ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा दर्शन को महिलाओं का सम्मान करना सीखना चाहिए वह स्क्रीन पर जो उपदेश देते हैं उन्हें उसे पर अमल करना चाहिए रेणुका ने आगे कहा दर्शन को बताना चाहिए कि उन्होंने पब्लिक प्लेस में अपने फैंस से बात करते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया इसके अलावा उन्हें ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए हम उनकी पत्नी के साथ चल रहे झगड़े के बारे में जानते हैं
फिलहाल महिला आयोग को सौंप गई शिकायत में कहा गया है कि दर्शन कई युवाओं के लिए एक आदर्श है जब उन्होंने इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी की तो कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद थे दर्शन को माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कि वह युवाओं को किस तरह का संदेश भेजना चाहते हैं