ओपिनियन

Vote न डालने पर विफरे Paresh Rawal, कहा ‘आप वोट नहीं करोगे तो उसके लिए आप जिम्मेदार हैं’

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल वैसे तो अपने कॉमेडी टाइमिंग के लिए काफी ज्यादा मशहूर है। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से फिल्मों में चार-चाँद लगा दिया है। इनमें से कई फिल्में है जैसे की ‘हेरा फेरी’ और ‘वेलकम फ्रेंचाइजी’ इसके बाद दर्शकों में उनकी कॉमेडी की जमकर तारीफ की थी। आपको बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। आज देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसी क्रम में परेश रावल ने भी अपना वोट डाला और फैन से मतदान करने की अपील की।

रिपोर्ट के अनुसार वोट डालने के बाद परेश रावल मीडिया से बातचीत की और मतदान न करने वालों पर अपनी नाराज़गी जाहिर की अभिनेता ने कहा कि ‘लोगों को सरकार से शिकायत होती है कि वह कुछ नहीं कर रही है अब आपकी बारी है, कि आप अपना वोट उसे दे जिसे आपके हित में काम किया है अगर आप वोट नहीं करोगे, तो उसके लिए आप जिम्मेदार होंगे। उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है”

अभिनेता ने आगे कहा कि वोट न देने वाले के लिए कुछ प्रावधान होना चाहिए,’जैसे कि टैक्स में बढ़ोतरी या फिर कोई और सजा होनी चाहिए। ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए और एक्शन लेकर हम सभी तक या संदेश पहुंचा सकते हैं कि वोट देना सिर्फ अधिकारी नहीं बल्कि जरूरी भी है।’ अभिनेता के फैन उनकी इस बात से सहमत है और इससे वीडियो को वायरल कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि ‘परेश रावल एकदम ठीक करें अपना वोट देकर किसी को अपनी पार्टी का समर्थन करना चाहिए’, दूसरे यूज़र ने लिखा ‘बाद में सभी सरकार को गाली देते हैं जबकि वोट देने के वक्त गायब ही रहते हैं’ एक और यूजर ने लिखते हुए कहा कि ‘परेश अपनी पार्टी को जीतना चाहते इसलिए सबसे वोट डालने की अपील कर रहे है, सर अब आपके ज्ञान को किसी की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button