ओपिनियन

क्या जयंत चौधरी बनने वाले हैं केंद्रीय मंत्री?

राष्ट्रीय लोकदल का भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन होने के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने तो खुद को मोदी का परिवार भी कह दिया। रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद रालोद को लोकसभा की 2 सीटें और योगी सरकार में रालोद के एक विधायक को मंत्री पद भी मिला है. इसी से गदगद होकर जयंत चौधरी अब भाजपा और मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे और सुगबुगाहट यह भी है कि एनडीए की अगली सरकार में जयंत चौधरी केंद्रीय मंत्री भी बन सकते हैं.

एक मीडिया चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान जयंत चौधरी ने तमाम सवालों का जवाब दिया और आगे उनके कदम किस दिशा में उठेंगे उन्होंने इसका भी अंदेशा दिया। केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर रालोद प्रमुख ने कहा कि, ऐसी हमारी कोई मांग नहीं है. मैं तो इस बात से ही खुश हूँ कि, देश के आजाद होने के बाद पहली बार ऐसी कोई सरकार नजर आयी है जिसकी प्राथमिकता चौधरी चरण सिंह की विरासत को जन जन तक पहुंचाना है. आज कल भाजपा ने जनता को अपने साथ जोड़ने के लिए ‘मैं हूँ मोदी परिवार’ नारा निकाला है. इससे सहमति दिखाते हुए जयंत चौधरी ने कहा, जी हाँ मैं उस परिवार का हिस्सा हूँ और हमारा हर कार्यकर्त्ता उस परिवार का हिस्सा है. आपको बताते चलें कि, एनडीए ने रालोद को बागपत और बिजनौर से दो लोकसभा सीटें दीं हैं. इसके साथ ही रालोद विधायक अनिल कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद भी प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button