PM KISAN SAMMAN NIDHI Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे और आज पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं क़िस्त किसानो के खातों में ट्रांसफर करेंगे. महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त भेजेंगे. आपको बताते चलें कि पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त 15 नवम्बर 2023 को जारी हुई थी. आज प्रधानमंत्री देशभर के किसान लाभार्थियों को 21 हजार करोड़ रुपये भेजेंगे. आपको बताते चलें कि किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के किसानों को साल में 3 बार पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं. किसानो को साल में 3 बार 2-2 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त होती है.
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानो को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है. जिन किसानो का आधार बैंक से लिंक नहीं है और जिन्होंने भू सत्यापन नहीं करवाया है, इसे किसान यह लाभ लेने से चूक सकते हैं. इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए यह दो काम करने अनिवार्य हैं. किसान सम्मान निधि का आवेदन फॉर्म भरते समय भी आपको सावधानी बरतनी चाहिए कि आपका नाम पता और नाम की स्पेलिंग सही लिखी हो. कोई भी छोटी गलती होने पर आप इस लाभ से वंचित रह सकते हैं.