यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ा एक्शन लेते हुए मेरठ जिले से 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुट गई है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान दीपू, बिट्टू, प्रवीण, रोहित, नवीन और साहिल के तौर पर हुई है।
एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार किये गए 6 लोग पेपर लीक मामले में शामिल है, इनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। जानकारी के अनुसार, इन सभी की गिरफ्तारी कंकरखेड़ा इलाके से हुई है, गिरफ्तारी के बाद STF ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, प्रश्न पत्र की छाया प्रति, उत्तर कुंजी और 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।