Weather News : मौसम ने ली करवट, तेज अंधी के साथ, मौसम हुआ ठंडा

Weather News : मौसम का मिज़ाज़ दिन बा दिन बदलता नज़र आ रहा है। होली से पहले मौसम में बदलाव अच्छी बात नहीं है। कल शाम से चल रही तेज़ हवाएं,अचानक आधी का रूप ले लेती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और सेहरो में तो बारिश भी हुई। इसके साथ ही तेज़ हवाएं शाम तक जाते जाते ठंड हो गयी। इस के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है की हवाएं 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घाटे की रफ़्तार से चल रही थी।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह सिंह का कहना है की झारखण्ड आस पास के जिलों में भरी मात्रा में भारिश देखने को मिली। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में जैसे की गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, कुशीनगर, चंदौली व अन्य जिलों में बिजली की चमक के साथ हलकी बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है की आज मौसम साफ़ रहेगा और तापमान में तेज़ी दिखाई दे सकती है।
अचनाक बदला मौसम लखनऊ में
लखनऊ में बीते शाम को तेज़ आधी के साथ शाम को ठंडी हवाएं चलने से मौसम में बदलाव हुआ। इसके चलते लखनऊ में कुछ हिस्सों में हाली बारिश भी हुई।
मौसम विभाग ा कहना है की आज मौसम सामान्य रहेगा लखनऊ में, बारिश की कोई असंका नहीं है।
Thanks for another great post. Where else couuld anybody get tht ttype of info in such an ideal way of writing?
I have a presentation subsequent week, and I’m on the look for
ssuch information. https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
Thanks for another great post. Where else could anybody get
that type of info in sich an iddeal waay oof writing?
I have a presentation subsequent week, and I’m on the look for such information. https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html