Kangana Ranaut News : कंगना रनौत ने अपने इस्टाग्राम पर आध्यात्मिक गुरु एवं ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सतगुरु जग्गी वासुदेव की अच्छे स्वास्थ की कामना करते हुए इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है। आपको बता दे की सतगुरु जग्गी वासुदेव की बीते दिनों ब्रेन सर्जरी हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो सतगुरु के सर एक हिस्से में खून की क्लॉटिंग होने के कारण, असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा था। जिस वजह से बीते दिनों उनका ऑपरेशन हुआ। डॉक्टरों का कहना है की ऑपरेशन के वक्त काफी खून का रिसाव हुआ है।
कंगना ने की अच्छे स्वास्थ की कामना
कंगना रनौत को हम सभी जानते है की उनकी कितनी आस्था है इन चीज़ो में। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘जब मुझे पता कला की सतगुरु जी ICU में भर्ती है, तो मुझे बहुत हैरान हुई, सतगुरु जी इस असहनीय दर्द की वजह से शिवरात्रि सम्मलेन की मेजबानी और अन्य किसी भी सम्मेलन में बैठक से इंकार कर दिया है। आगे लिखती हुई कंगना रनौत लिखती है की ईश्वर से प्राथना करती हु की जल्द से जल्द ठीक हो जाये’.

डॉक्टरों के रिपोर्ट के मुताबिक आध्यात्मिक गुरु एवं ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सतगुरु जग्गी वासुदेव सर्जरी सफलता पूर्वक हो गयी है। उनकी हालत में अभी सुधर है। हलाकि ऑपरेशन के वक्त काफी खून का रिसाव हुआ था, लेकिन अब सब कुछ सामन्य है। अभिनेत्री कंगना रनौत अभी आने वाली फिल्म इमरजेंसी में अपने इंदिरा गांधी के किरदार को लेकर काफी सक्रिय है।
Glad to be one of several visitants on this awe inspiring site : D.
Hi there, simply become aware of your weblog via Google, and found that it’s truly informative. I’m going to watch out for brussels. I will be grateful if you proceed this in future. Many other people will be benefited out of your writing. Cheers!