बॉलीवुड में अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले अभिनेता Rajpal Yadav इन दोनों मुसीबत से घिर गए हैं। दरसल खबरों के मुताबिक 29 मई को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने राजपाल को 29 जून तक लगभग 14 करोड रुपए जमा करने का आदेश दिया है। आदेश का पालन न होने पर राजपाल यादव को जेल जाना पड़ सकता है। वही राजपाल ने इस मामले में फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।
मुरली प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर उद्योगपति माधौगोपाल अग्रवाल ने बताया कि ‘राजपाल यादव ने अपनी फिल्म अता-पता लापता के लिए 2010 में उनसे 5 करोड रुपए की रकम ब्याज पर ली थी। ब्याज समय के साथ जब रकम 10 करोड़ पर पहुंच गई तो उन्होंने वापस करने के लिए कहा, कई बार कहने के बाद राजपाल यादव ने 5 करोड़ का चेक मुरली प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को दिया था जो बैंक में लगाने के बाद बाउंस हो गया। जिसके बाद कंपनी ने मुकदमा दर्ज कराया।’
चेक बाउंस के इस मामले में राज्यपाल को जेल जाना भी पड़ सकता है। इस मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत में 29 में को सुनवाई होगी। अदालत में राजपाल यादव को 30 दिन के अंदर लगभग 14 करोड़ की रकम उन्हें देने का आदेश दिया है। माधौगोपाल अग्रवाल के मुताबिक अदालत में रकम न देने की स्थिति में राजपाल को 3 महीने की जेल भेजने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा की अभिनेता डिमांड ड्राफ्ट जमा कर सकते हैं। वहीं इस मामले राजपाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में बात नहीं करेंगे समय आने पर वह जवाब देंगे।
I have been examinating out a few of your articles and i can state clever stuff. I will definitely bookmark your website.
Yeah bookmaking this wasn’t a risky decision great post! .
Hi would you mind letting me know which web host you’re utilizing? I’ve loaded your blog in 3 different browsers and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good internet hosting provider at a fair price? Many thanks, I appreciate it!