Fighter OTT Release : बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर दर्शको को काफी पसंद आयी थी। इसके रिलीज़ के साथ इसने कई सरे रिकॉर्ड बना डाले थे। इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्त आनंद ने किया है। ये फिल्म एक देशभक्ति पर आधारिक है एक रियल लाइफ बेस्ड फिल्म है। सिनेमा घरो में रिलीज़ के दो महीने बाद भी इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज़ को लेकर कोई भी अपडेट निकल के नहीं आ रहा था।
Ladies and Gentlemen, FIGHTER is all set for landing!! ✈️🔥 🤩
Fighter is releasing tonight at 12am on Netflix! pic.twitter.com/KYqnb3hKFL
— Netflix India (@NetflixIndia) March 20, 2024
फैंस इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन कोई भी अपडेट निकल नहीं आ रहा था। इस फिल्म में हमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण,अनिल कपूर हमें मुख्या भूमिका में दिखाई दिए है। इसके साथ ही अन्य कलाकार भी जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर, इस फिल्म को हिट करवाया है। इस फिल्म ने पुरे 350 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
इस फिल्म को लेकर अभी पुरे दो महीने हो गए है लेकिन कोई भी अपडेट निकल नहीं आ रही है, की ये फिल्म दर्शको को ओटीटी पर कब देखने को मिलेगी। लेकिन कुछ घंटे पहले खबर आ रही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है। और ये फिल्म दर्शको को नेटफ्लिक्स के ऑफिसियल स्ट्रीम ऍप पर देखने को मिलेगी। यह फिल्म आपको आपको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम के लिए अवेलबल हो गयी है। इस फिल्म को आप 4k ulra HD में देख सकते है नेटफ्लिक्स पर।