Earthquake in Khandwa: खंडवा में भूकंप के तेज झटके, 3.6 रिएक्टर तीव्रता, 10 किमी दूर था केंद्र, दहशत में लोग!

Earthquake in khandwa : आंध्र प्रदेश के खंडवा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र खंडवा से 10 किलोमीटर दूर रहा था। भूकंप में किसी के जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं निकाल कर आ रही है। हालांकि भूकंप के झटके से लोग घर से बाहर निकल गए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार खंडवा में शुक्रवार सुबह 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कुछ जगह लोगों को विस्फोट जैसी आवाज भी सुनाई दी थी तो कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर दूर था।
जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके आनंद नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, माता चौक, कीर्ति नगर, गुलमोहर, शालिनी चौक समेत अन्य कॉलोनी में रहने वाले लोगों को महसूस हुआ।
एडीएम काशीराम बडोला ने बताया कि भूकंप के झटके पूरे जिले में महसूस किये गए थे। हालांकि इस भूकंप में किसी के भी हानि होने की कोई सूचना नहीं मिल रही है। स्थानीय मौसम विभाग ने इस भूकंप को 3.6 रेक्टर स्केल आंकी है।
बता दे इससे पहले मध्य प्रदेश के बैतूल में 11 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ताप्ती नदी के किनारे इस भूकंप के झटके की कंपन को महसूस किया गया था। खबरों को मुताबिक कुछ लोग के घरों में दीवार पर दरार आने की भी बात सामने आई थी।
I’ll right away take hold of youhr rss as I can’t
tto find your email subscription hyperlink or newsletter service.
Do you have any? Pleas allow me understand in order that
I culd subscribe. Thanks. https://w4i9o.mssg.me/
I’ll right away take hold of your rsss as Ican’t to find your email subscription hyperlink or newaletter service.
Do you have any? Please allow me understand in order that I could subscribe.
Thanks. https://w4i9o.mssg.me/