यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा हो गया जैथरा से गंगा स्नान करने गया ट्रैक्टर ट्राली बेकाबू होकर तालाब में पलट गया आईजी रेंज अलीगढ़ माथुर ने बताया की सड़क पर एक कर को बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक ने संतुलन को दिया और ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे तालाब में गिर गई साथ बच्चों और 8 महिलाओं सहित 15 की मौत हो गई आई जी अलीगढ़ रेंज माथुर ने शनिवार सुबह कासगंज ट्रैक्टर ट्राली हादसे की जानकारी दी मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ है घटना से कोहराम मच गया है सूचना पर मौके पर जिले के आल्हा अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गई है राहत कार्य जारी है
दरअसल मिल रही जानकारी के मुताबिक कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह एक डॉक्टर ट्राली लोगों को गंगा स्नान करने जा रहा था इस बीच एक कर सामने आ गई ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने कर को बचाने के लिए संतुलन को दिया डॉक्टर ट्राली तालाब में पलट गई इस हादसे में ट्राली में सवार 15 लोगों की मौत हो गई घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई आसपास के लोग और पुलिस कर्मी राहत और बचाव कर में जुटे हैं पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर श्रद्धालुओं को भेजा गया है
फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Hi there just wanted to give you a quick heads up and let you know a few of the pictures aren’t loading properly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different internet browsers and both show the same results.