Bihar News : गर्मी से हुए बेहोश, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, घर में शोक का माहौल !

Bihar News : बिहार के स्कूल आदर्श मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल की अकश्मिक तौर पर मौत हो गयी। दरसल आदर्श मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल की अचनाक तबियत बिगड़ने से, बेहोश हो कर गिर गए। जहाँ पर स्कूल के स्टाफ, उन्हें अस्पताल ले कर गए। अस्पताल ले जाते वक्त रेट में ही, प्रिंसिपल की मौत हो गयी। परिवार जानो का कहना है की ज्यादा गर्मी की वजह से तबीयत ख़राब हो गयी। सूत्रों की माने तो, डॉक्टरों ने उन्हें इलाज इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज सह सदर अस्पताल (जीएमसीएच) में रेफेर क्र दिया था। रिपोर्ट के अनुसार मृतक की पहचान अवधेश कुमार के रूप में हुई है। साल 2009 में परीक्षा को पास कर शिक्षक बने थे।
तबीयत बिगड़ने से अचानक हुए बेहोश
मृतक अवधेश कुमार बिहार के स्कूल आदर्श मध्य विद्यालय में प्रिंसिपल के तौर पर कार्यरत थे। रिपोर्ट्स की माने तो, स्कूल में मौजूद शिक्षक ने बताया की अवधेश कुमार रोज की तरह सुबह स्कूल पहुंच गए थे। इसके बाद वो अपने कार्य में लग जाते है। अत्यधिक गर्मी के कारण, कार्य संचालन के क्रम की देख रेखकरते हुए अचानक तबीयत ख़राब होने से बेहोश हो गए। जिसके बाद स्कूल के स्टाफ, उन्हें अस्पताल ले जाते वक्त ही मृत्यु हो गयी।
हालत बिगड़ने से जीएमसीएच में करा रेफेर
अवधेश कुमार की हालत को बिगड़ते देख, डॉक्टरों ने उन्हें जीएमसीएच अस्पताल में रेफेर कर दिया। सूत्रों की माने तो, तबीयत ज्यादा खराब हो जाने की वजह से, अस्पताल पहुंचने से पहले ही अवधेश की मृत्यु हो गयी। अस्पताल में भर्ती के वक्त, उनके परिवार जानो को इसकी इतलाह कर दिया गया था। परिवार जानो का कहना है जयदा गर्मी की वजह से तबियत अचनाक ख़राब हुई थी।