Road Accident : नैनीताल में सड़क हादसों की तादात दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। खबर निकल के आ रही है की नैनीताल के बेतालघाट के पास, गाड़ी ने अपना संतुलन खो कर , 200 फ़ीट गहरी खाई में घिर गयी। इस हादसे में ड्राइवर समेत 8 लोगो की मौत हो गयी। सूत्रों की माने तो ये घटना रात करीब 10 बजे की है। इस भयानक हादसे में दो नेपाली मजदूर भी सवार थे, जो की गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है की रात को इस हादसे की सुचना मिलते ही, हम मौके पर पहुंचे। हमें सुचना मिली थी की एक पिकअप अपना संतुलन खो कर, 200 फ़ीट निचे खाई में गिर गयी है। मौके पर हम यानि पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच कर, बसाहने में लग गयी। पुलिस का कहना है की वाहन चालक की पहचान राजेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो की नौ अन्य नेपाली मजदूरों के साथ, अपन काम ख़तम कर घर लौट रहे थे।
रिपोर्ट्स की माने तो, सभी मजदूर अपना पेयजल का कार्य ख़तम करके घर की तरफ लौट रहे थे। बीच रस्ते में, अचानक ये भयानक हादसा हो गया। पुलिस का कहना है की रेस्क्यू टीम मजदूरो को बचने में लगी हुई है। घटना में घ्याल हुए मजदूरों की और उनके घर की पहचान नहीं हो पायी है। घटना में घायल हुए मजदूरो को होश ने के बा ही ऐ का कुछ पता चल पायेगा।