जानिए आखिर ऑस्कर अवार्ड में दुनिया के दिग्गज सितारों के बीच बैठा वो कुत्ता कौन था?

ऑस्कर नॉमिनेटडेट फिल्म एनाटॉमी ऑफ अ फॉल में मेसी (कुत्ता) ने बेहद अहम किरदार निभाया है. फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के बाद मेसी पूरी दुनिया में छा गया था. अब ऑस्कर में एंट्री के बाद से मेसी की हर ओर फिर से चर्चा होने लगी है. दुनिया के तमाम बड़े एक्टर्स, एक्ट्रेसेस और फिल्ममेकर्स के बीच एक कुत्ते को बैठा देख हर कोई हैरान रह गया ऑस्कर्स अवॉर्ड समारोह के पहले ऐसी चर्चा थी कि मेसी इस अवॉर्ड फंक्शन का हिस्सा नहीं होगा. पर जब उसने लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुए 96वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में अचानक एंट्री ली तो सभी हैरान रह गए. अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे जिमी किमेल मेसी का ज़ोरदार तालियों से स्वागत किया. इस दौरान मेसी के शानदार परफॉर्मेंस की चर्चा भी की. उन्होंने कहा, “भले ही ये एक कुत्ता है, पर इसने एनाटॉमी ऑफ अ फॉल में साल की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है.”
मेसी को ऑस्कर्स में आधिकारिक तौर पर किसी कैटगरी में नॉमिनेशन नहीं मिला था, लेकिन उसकी मौजूदगी की वजह से विवाद भी हुआ. रिपोर्ट की मानें तो कई फिल्म कंपनीज़ ने इसका विरोध किया और इस बात पर चिंता जताई कि एनाटॉमी ऑफ अ फॉल को वोटिंग के दौरान इससे गलत तरीके से फायदा हो सकता है.
फिल्म में क्या है मेसी का रोल
एनाटॉमी ऑफ अ फॉल एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है. जस्टिन ट्रीट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेसी ने एक जासूस का किरदार निभाया है, जो 11 साल के डेनियल (मिलो मशादो ग्रेनर) का इमोशनल सपोर्ट है. इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर समेत कई कैटगरीज़ में ऑस्कर्स नॉमिनेश मिला. हालांकि इसे सिर्फ एक अवॉर्ड मिला, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले. फिल्म कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी महिला के इर्द गिर्द घूमती है जिस पर अपने पति के कत्ल का इल्जाम है. इस कत्ल का मुख्य गवाह उस महिला का बेटा है, जो सही से देख नहीं सकता. इसके अलावा वो कुत्ता भी मर्डर का गवाह है.
Ищите в гугле
3ari4m
Hello to every one, tthe contents present at this sie are genuinely awesome for people experience, well, keep upp the nice
woprk fellows. https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
Helllo to every one, the contents preaent at this site are genuineely awesome for people experience, well,
keep up the nice work fellows. https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html