अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में मनाया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन का कल दूसरा दिन था, जहां संगीत समारोह में बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
शाहरुख खान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो काफी चर्चा में है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग खान होस्ट करते नजर आ रहे हैं. मंच पर आते ही वह सबसे पहले जय श्री राम का नारा लगाते हैं. ये सुनते ही वहां मौजूद सभी मेहमान हूटिंग करने लगते हैं. इसके बाद शाहरुख अंबानी परिवार की तीन महिलाओं के डांस परफॉर्मेंस की घोषणा करते हैं।
Bas karo Ambani ji.. ab aap goat srk Shahrukh Khan se bhi Jai Shree Ram bulwaoge.. ye sab kya ho raha hai.. 😭pic.twitter.com/Fy0jQin9oD
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 3, 2024
इस संगीत सेरेमनी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इतने सालों बाद तीनों खान को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं। इस वायरल वीडियो में तीनों को ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस करते देखा जा सकता है.