Elvish Yadav : सापों के जहर की तस्करी में एलवीश यादव एक बार फिर गिरफ्तार हुए। नॉएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछ ताछ के लिए किया गिरफ्तार। बीते कुछ दिनों में पुलिस ने साँप के जहर के मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। नोएडा पुलिस अपनी टीम के साथ सूरजपुर के कोर्ट में पेश करने के लिए एलवीश यादव के साथ निकल गयी है।
एल्विश यादव एवं अन्य 6 लोगो के खिलाफ सांप के जहर की तस्करी के मामले में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान ने मुकदमा दर्ज़ करवाया था . इस मामले कि जाँच Noida के Sector-20 के पुलिस थाने में चल रही है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक नॉएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा की एलवीश को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया जायेगा। जहाँ पर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही पुलिस ने ये भी कहा की रिपोर्ट न्यायालय में जमा करा दी गयी है।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
Has anyone had similar situation and gotten BFP [url=https://fastpriligy.top/]how to buy priligy in usa reviews[/url]