Boby Deol News In Hindi : मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो जो कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा है। इसके नए सीजन में हमें गदर अभिनेता सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल नजर आए हैं। शो के नए एपिसोड को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला है। इसके साथ ही कलाकार ने अपने बचपन के कई किस्सों का खुलासा किया। इसके साथ ही सनी ने खुलासा किया की बचपन में वह अपनी मां से खूब पीटे है।
बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने बताया कि बड़े भाई होने के बावजूद सनी ने कभी शारीरिक अनुशासन का सहारा नहीं लिया। जब कपिल शर्मा ने पूछा है कि ‘क्या सनी ने उन्हें कभी पीटा है। बॉबी देओल ने कहा ‘नहीं उनकी तो आंखें ही काफी है डराने के लिए’ आगे उनसे पूछा गया ‘क्या उनके पिता धर्मेद्र ने उन्हें कभी पीटा है। तो इस पर बॉबी देओल ने कहा ‘कि नहीं पापा ने तो कभी नहीं पीता उनकी आंखें मुझे प्रभावित कर देती हैं उनका तो 20 किलो का हाथ है’
शो में जज के तौर पर रही अर्चना पूरन सिंह ने बॉबी से पूछा है। उनके माता-पिता एक बच्चे के रूप में उन्हें कैसे अनुशासित करते थे। इस पर सनी ने तुरंत का मम्मी से तो बहुत मार खाए। बॉबी देओल ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा उन्होंने मुझे सीधा कर दिया था। जो मैं बातचीत के दौरान बॉबी देओल ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि बचपन में खेलते हुए अगर उन्हें चोट भी लग जाती थी। तब भी मां उनकी पिटाई कर दी थी। उन्हें याद करते हुए कहा कि मुझे चोट लगती थी। और मेरी मां मुझे चप्पलों से पीटती थी और मेरा खून बाहर जाता था। हालांकि आज भी अगर मैं यहां काम करूं तो आज भी मेरी पिटाई होगी।
वर्क फ्रंट की बात करें सनी देओल की तो अभी हाल ही में उन्हें ग़दर 2 में देखा गया था। जो की एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई। जबकि बॉबी देओल को रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में देखा गया था। बॉबी देओल की अगली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म कंगुवा शामिल है। इसके अलावा सनी आमिर खान प्रोडक्शन निर्माता द्वारा संतोषी की लहर 1947 में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।