देशबड़ी खबर

इंदौर: विवादित वीडियो के चलते डांसिंग कॉप लाइन अटैच, महिला के आरोप के बाद फैंस से मांगा था सपोर्ट

इंदौर के डांसिंग कॉप रणजीत सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। एक महिला ने वीडियो बनाकर उन पर दोस्ती करने के लिए मैसेज करने का आरोप लगाया था। इसके बाद रणजीत सिंह ने भी वीडियो बनाकर सफाई दी थी। अब अधिकारियों ने रणजीत को लाइन अटैच कर दिया है। विवादित वीडियो के चलते उन पर गाज गिरी है। रणजीत के खिलाफ एडिशनल डीसीपी के नेत्रवत में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर इंदौर के हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका डांस या ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं, बल्कि एक विवादित सोशल मीडिया वीडियो है। एक युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रणजीत सिंह पर उसे इंदौर बुलाने और होटल में ठहराने की पेशकश करने का आरोप लगाया है।

रणजीत सिंह के खिलाफ जांच शुरू

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि यह बात उन्होंने मजाक में कही थी। हालांकि, वायरल वीडियो और सार्वजनिक छवि को ध्यान में रखते हुए इंदौर ट्रैफिक विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है। विभाग ने रणजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच क्राइम ब्रांच की एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया को सौंपी गई है।

जांच के आधार पर होगी कार्रवाई

विभागीय जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर रणजीत सिंह के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। रणजीत सिंह, जो अपने ट्रैफिक कंट्रोल के अनोखे डांसिंग स्टाइल की वजह से पूरे देश में चर्चित हुए थे। वह अब एक नई तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं। विभाग और आमजन में उनकी छवि पर इस प्रकरण का क्या असर पड़ेगा, यह जांच और उसके निष्कर्ष के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Related Articles

3 Comments

  1. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button