अनिल कपूर जो की बॉलीवुड के काफी मशहूर एक्टर में से एक है , जिनके स्वस्थ और दमदार अभिनय के लिए जाने जाते है। इन दिनों बॉलीवुड में एक फोटो काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में अनिल कपूर , अनुपम खेर की वाइफ किरण खेर के पाव छूते हुए दिखाई दे रहे है। इस फोटो के अपलोड होते ही लोगो ने तरह के अफवाहे फैलना शुरू कर दिए। लोगो ने मजाक में कहा कीशायद किरण खेर अनिल कपूर से बड़ी है शायद इसीलिए पाव छू कर आशीर्वाद ले रहे है।
क्या है सच्चाई फोटो की
अनिल कपूर और किरण खेर काफी अच्छे दोस्त है , इस फोटो में अनिल कपूर और किरण खेर के साथ अन्य लोगो के साथ एक छोटी सी पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमे मजाक में अनिल कपूर ने किरण खेर के पाव छू कर उनसे आशीर्वाद लिया और किरण खेर ने मजाक में जीते रहो कहती है। अनिल कपूर और खेर परिवार से काफी पुराना रिश्ता है और साथ में अनिल कपूर किरण खेर के काफी अच्छे मित्र भी है।
37 Further studies to evaluate the efficacy of this vaccine in patients who have solid or hematologic malignancies are underway, as are studies assessing immune responses in patients who have previously received ZVL [url=https://fastpriligy.top/]where to buy priligy in malaysia[/url]
Ищите в гугле