देश

Baby Forest: बेबी फारेस्ट ने खोला अपना फ्लैगशिप स्टोर दिल्ली में, जाने क्या है खास आपके बच्चो के लिए

Baby Forest Store Open in Delhi : बेबी फॉरेस्ट जोकि बेबी केयर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है उसने अपना एक फ्लैगशिप स्टोर दिल्ली के प्रेस्टीजियस सिलेक्ट सिटी मॉल में ओपन किया है यह स्टोर अपने यूनिक एक्सपीरियंस और अपने ब्रैंड को कमिटेड करते हुए इसमें मौजूद सस्टेनेबिलिटी और ट्रेडीशनल इंडियन वैलनेस प्रैक्टिस को दिखाता है

रिपोर्ट के अनुसार जब भी कोई कस्टमर इस स्टोर में इंटर करता है तो यहां का जो एंबिएंस जो लुक है वह बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया गया है इसके साथ ही कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स को बहुत ही बेहतरीन तरीके से वहां पर शोकेस किया हुआ है जिससे वहां पर आए हर कस्टमर अपने बच्चे के नीड के हिसाब से प्रोडक्ट्स को चुन सकता है

Baby Forest अपने प्रोडक्ट्स के लिए काफी मशहूर है। इसकी एक वजह यह भी बताई जाती है कि इनके द्वारा बनाए गए Natural Ingredients से बने हुए होते हैं तथा इसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल और हार्मफुल चीज नहीं होती है। आपको इस स्टोर में हेयर ऑयल से लेकर फेस वॉश तक आपके अपने बच्चे के लिए मिल जाएगा। जो की BPA Free होता है।

इस स्टोर की डिजाइन इस हिसाब से की गई है कि जब भी कोई कस्टमर, इस स्टोर में इंटर करता है तो उसको अपने बच्चे के हिसाब के द्वारा ही प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा जो भी प्रोडक्ट्स कस्टमर बाय करता है। वह 100% BPA Free तथा आयुर्वेदिक चीजों से बनी हुई होती है।

आपको बता दे कि Baby Forest के फाउंडर गगन अग्रवाल ने मीडिया वार्ता के दौरान कहा ““हम Baby Forest की मनमोहक दुनिया को नई दिल्ली के केंद्र में लाकर रोमांचित हैं। नया स्टोर शिशुओं और नई माताओं दोनों के लिए पोषण संबंधी वातावरण प्रदान करने के हमारे समर्पण का प्रतिबिंब है। लॉन्चपैड के रूप में दिल्ली फ्लैगशिप स्टोर के साथ, बेबी फ़ॉरेस्ट ने भारत भर के प्रमुख मेट्रो शहरों में 10 अतिरिक्त स्टोर खोलने की योजना बनाई है”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button