UP News : उत्तर प्रदेश के निर्वाचन आयोग में आयुक्त अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 5 मई तक 341.88 करोड रुपए की शराब ड्रग्स और बहुमूल्य धातु व नगदी आदि जब्त किए गए।
इसके साथ ही 33.83 करोड़ के कैश 48.90 करोड़ की शराब 225.48 करोड़ की ड्रग्स 21.93 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं आती जब्त की गई।
अकेले 5 मई को 1.6 करोड़ की शराब ड्रग्स व नगदी आदि जप्त की गई। साथी 8895 कारतूस 3019 किलो विस्फोटक को आप 490 बम बरामद चीज किए गए।
प्रमुख जब्ती में सुल्तानपुर में 20 लख रुपए मऊ में 16.25 लाख हरदोई में 15 लाख और सोनभद्र में 12.62 लख रुपए के ड्रग्स पकड़े गए।
आपको बता दे की या सारे जब्त की गई चीज छापेमारी के दौरान बरामद की गई थी। जिसमें से सिर्फ 48.90 करोड़ की शराब और 225.48 करोड़ की ड्रग्स को बरामद किया गया था। निर्वाचन आयोग में यह भी बताया कि जब्त हुए में विस्फोटक सामान एवं बम भी बरामद हुए हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस जब्त के बाद बहुत बड़ी घटना टल गई है।
आगे बताते हुए निर्वाचन आयोग में आयुक्त अधिकारी 5 मई तक अब तक 341.88 करोड रुपए की चीज जब्त की गई है। जिसमें बम विस्फोट तक ड्रग्स शराब इत्यादि चीज शामिल हैं।