Places To Visit In April In India 2024 : अप्रैल महीने कि गर्मी में अक्सर बहुत से लोगों को इस गर्मी से बहुत ज्यादा चिढ़ होने लगती है। ऐसे में बहुत से लोग इस बढ़ते तापमान को लेकर परेशान रहते। क्योंकि अप्रैल महीने में गर्मियों की शुरुआत हो जाती है। और यही गर्मी में जून जाते-जाते भीषण गर्मी में बदल जाती है। उसके साथ ही जो आदमी ठंडी में बाहर निकलने को लेकर कापता है, वहीं गर्मियों में बाहर निकलने को लेकर बहुत बार सोचता है। क्योंकि धूप और तापमान से अत्यधिक गर्मी पड़ती है। ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प होता है, कि कहीं घूमने निकल लिया जाए क्योंकि अप्रैल का महीना ऐसा महीना होता है ना तो ज्यादा गर्मी और ना ज्यादा सर्दी होती है।
ऐसे में अगर आप कहीं घूमना चाहते। तो यह एक अच्छा महीना माना जा सकता है ,और मौसम भी ठीक-ठाक ही रहता है। तो सफर के दौरान ज्यादा दिक्कतें आपको नहीं झेलनी पड़ेगी अक्सर कई बार देखा गया है। कि सफर के दौरान हमें या तो डिहाइड्रेशन गर्मी की वजह से या फिर सर्दी की वजह से कई परेशानी होने लगती है। तो अगर ऐसे में आप कहीं बाहर घूमना चाहते हैं। लेकिन अगर आपके पास बजट नहीं है, तो भी आज हम इस लेख में आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप मात्र ₹5000 भी लेकर अच्छी खासी जगह पर घूम सकते हैं। तो तैयार हो जाइए अपने बैकपैक के साथ और निकल पड़ते हैं एक अच्छे से सफर के लिए जिसकी शुरुआत सिर्फ कुछ पैसों से ही हो जाती है।
Places To Visit In April In India 2024
पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश)
इस लिस्ट में सबसे पहले शुरुआत होती है, पंचमढ़ी हिल स्टेशन की पंचमणि हिल स्टेशन मध्य प्रदेश में स्थित एक हिल स्टेशन है। जहां पर आपको पहाड़ियां एवं हरियाली देखने को मिलेगी। यहां पर मौजूद कई ऐसी गुफाएं हैं, जहां पर आपको अच्छी खासी कलाकृतियां भी देखने को मिलेगी। इसके साथ ही यहां की हरियाली और तथा यहां का मौसम अप्रैल के महीने में बहुत ही सामान्य होता है, मतलब ना ज्यादा ठंडी ना ज्यादा गर्मी तो यह एक घूमने के लिए सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके साथ ही पंचमणि पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका होता है। पिपरिया अगर आप बाय एरोप्लेन आ रहे हैं, तो आप भोपाल या जबलपुर के नजदीकी एयरपोर्ट पर पहुंचकर पंचमढ़ी हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही पंचमढ़ी हिल स्टेशन का जो सड़क मार्ग है। वह भी काफी अच्छा है तो आप सड़क मार्ग से भी आ सकते हैं। हरियाली तथा प्राकृतिक नजारों का आनंद उठाते हुए यहां पर घूमने के लिए या फिर रहने के लिए आपको बहुत ज्यादा बजट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप मात्र 5000 में यहां पर अच्छे से घूम और एवं ठहर सकते हैं।
धर्मशाला (हिमाचल)
हमारे दूसरे नंबर पर आता है, धर्मशाला को हम “मिनी तिब्बत” भी कहते हैं। हिमाचल की ऊंची ऊंची पहाड़ियों के बीच बसा हुआ ,यह धर्मशाला प्राकृतिक नजारों और हरियाली से भरा हुआ है। धर्मशाला की सबसे खास बात यह है कि यह चारों तरफ से तिब्बती झंडा लहराते हुए नजर आएंगे। इस जगह पर आपको बहुत ही ज्यादा सुकून मिलेगा। क्योंकि यहां पर आपको बौद्ध धर्म से जुड़ी बहुत सी चीज देखने को मिलेगी। इसके साथ ही यहां पर हलचल वाली बाजार म्यूजियम, मॉनेस्ट्री भी देखने को मिलती है। आप धर्मशाला आने के लिए दिल्ली से सीधे बस देहरादून या शिमला के लिए सकते हैं। जो की काफी कम बजट में हो जाता है,और होटल का किराया बहुत अधिक नहीं होता है। धर्मशाला अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा लुभाने वाले पर्यटक स्थल है।
मसूरी (उत्तराखंड)
हमारे तीसरे नंबर की लिस्ट में आता है। मसूरी का नाम आप सभी ने सुना होगा यह उत्तराखंड में स्थित एक जगह है। जिसे हम क्वीन आफ हिल कहते हैं, अप्रैल के महीने में मसूरी में ठंडी हवाएं चलती है। जिस वजह से यहां का मौसम बहुत ही अच्छा होता है। इसके साथ ही आप मसूरी की हरियाली वहां की प्राकृतिक नजारे स्कूटी की मदद से ले सकते हैं, और अनुभव कर सकते हैं। यहां पर आपको लाल डब्बा, कंपनी गार्डन, दलाई हिल्स जैसी बहुत सी जगह हैं। घूमने के लिए मसूरी में सबसे ज्यादा फेमस है। वहां का सुरकंडा माता मंदिर जिसके दर्शन के लिए कई जगह से श्रद्धालु आते हैं। यहां पर एडवेंचर करने के लिए बहुत से ऑप्शंस आपको मिल सकते हैं। आप यहां पर हाइकिंग ट्रैकिंग इत्यादि चीज कर सकते हैं। आप मात्र ₹5000 में भी मसूरी की इन वादियों का आनंद ले सकते हैं,और यहां पर होटल और रहना बहुत ही काम खर्चों में निपट सकते हैं।
माउंट आबू (राजस्थान)
माउंट आबू का नाम आप सभी ने सुना होगा। माउंट आबू राजस्थान में मौजूद एकमात्र हिल स्टेशन है। जो कि अप्रैल के महीने में बहुत ही बेहतरीन और सुंदर प्राकृतिक नजारों का एक संगम होता है। राजस्थान में बने ग्रेनाइट की चोटियां माउंट आबू के आसपास के बने जंगल ऐसे बहुत सी चीज हैं। यहां पर देखने के लिए राजस्थान के माउंट आबू में आपको प्राचीन मंदिर तथा हिंदू और जैन की पवित्र मंदिर देखने को मिलते हैं। जहां भारत में एक तरफ उत्तर प्रदेश में चल चलती गर्मी से लोग परेशान होते हैं। वहीं माउंट आबू में अप्रैल के महीने में यहां पर ठंडी हवाएं चलती हैं। माउंट आबू पहुंचने का सबसे बेहतरीन विकल्प है। रेलवे स्टेशन मार्ग बहुत ही बेहतरीन और अच्छा है।
इन चारों जगह पर घूमने के अलावा और भी बहुत सारे ऐसे हिल स्टेशन मौजूद है। जिन पर आप अप्रैल के महीने में जा सकते हैं। जहां पर आपको एक तरफ उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। वहीं इन्हीं स्टेशन पर आपको ठंडी हवाएं और प्राकृतिक का नजारा देखने को मिलेगा आप बहुत से ऐसे ही स्टेशन है। जहां पर आप जा सकते जैसे कि दार्जिलिंग, चेरापूंजी गुलमर्ग ,अंटी तवांग इत्यादि जैसे बहुत से ऐसे हिल स्टेशन है। जहां पर आप इस सिलसिलाते गर्मी में मात्र ₹5000 में भी घूम कर आ सकते हैं। और सबसे खास बातें है कि यह सारे हिल स्टेशन पर घूमने का सबसे अच्छा महीना अप्रैल को ही माना जाता है।