यातायात पुलिस में तैनात सिपाही अभय यादव ने आज अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही अयोध्या नगर कोतवाली के खोजनपुर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अभय यादव कानपुर नगर के पनकी थाना क्षेत्र का रहने वाला था, बृहस्पतिवार की सुबह कमरे में उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे ने बताया कि, सुसाइड नोट में कानपुर के ही रहने वाले तीन व्यक्तियों का नाम लिखा है, साथ ही कुछ पैसे के लेनदेन के चक्कर में आत्महत्या करने की बात कही गई है। पुलिस का कहा कि, मामले की जांच की जा रही है। परिजनों को भी सूचित किया गया है। जाँच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।