बिहार में इस समय पकड़ौआ विवाह की खबरें खूब आ रही हैं. इसी बीच एक ऐसी भी खबर है जो आपको पहले हैरान करेगी और फिर खूब हंसाएगी. जी हां, यह खबर एक गुरु जी की है. हाल ही में उनकी पोस्टिंग मुजफ्फरपुर के एक गांव में हुई और आते ही उन्होंने स्कूल के बगल में रहने वाली लड़की से प्यार भी कर लिया. सोमवार-मंगलवार की रात घुप अंधेरे में वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गए और अभी गलबहियां कर ही रहे थे कि गांव वालों को भनक लग गई.
लोगों ने पकड़ा, लाइट जलवाई और उनकी रास स्थली पर ही मौलवी साहब को बुलाकर निकाह पढ़ा दिया. मामला जगौलिया गांव का है. जानकारी के मुताबिक औंराई थाना क्षेत्र के जगौलिया गांव के स्कूल में हाल ही में मीनापुर गांव के रहने वाले एक शिक्षक की तैनाती उर्दू पढ़ाने के लिए हुई थी. इसके बाद वह यहीं गांव में ही एक किराए का घर लेकर रहने लगे. गुरु जी को यहां आए अभी एक महीने भी नहीं हुए थे कि उन्हें स्कूल में बगल में रहने वाली लड़की से प्यार हो गया.
ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा
देखते ही देखते दोनों के प्यार की कहानी पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई. ऐसे में गांव वाले भी इन्हें रंगे हाथ पकड़ने की फिराक में लग गए. इसी बीच पता चला कि गुरु जी रोज रात ढलने के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आते हैं. इस जानकारी के बाद गांव वालों ने नजर रखनी शुरू कर दी. सोमवार की रात गांव वालों ने देखा कि ठीक 12 बजे उस लड़की के घर का दरवाजा खुला और गुरु जी अंदर घुस गए और तुरंत दरवाजा बंद हो गया. इसके बाद गांव के लोग एकत्र हुए और दरवाजा खुलवाकर गुरु जी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.
2023 में हुए बीपीएससी में चयन
गुरु जी की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव निवासी शिक्षक नूर अहमद तरमजी के रूप में हुई. वह साल 2023 में ही बीपीएससी परीक्षा पास कर टीचर बने थे और अब उनकी तैनाती मध्य विद्यालय जागोलिया में उर्दू पढ़ाने के लिए हुई थी. ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने के बाद साफ शब्दों में बात की. कहा कि अब वह यहां से निकाह के बाद ही जा सकेंगे. उन्होंने तुरंत हामी भर ली.
मौके पर मौलवी बुलाकर कराया निकाह
फिर लड़की से पूछा गया तो उसने भी सहमति दे दी. इसके बाद मौके पर ही मौलवी को बुलाया गया और दोनों को निकाह पढ़ा दिया गया. निकाह के बाद गुरुजी ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से निकाह की बात अपने परिजनों से करना चाह रहे थे, लेकिन हिम्मत नहीं हो रही थी. अच्छा हुआ कि गांवा वालों ने उन्हें पकड़ा और बेहद शांति से दो दिलों को मिलाकर कर एक कर दिया.
Ищите в гугле