Delhi CM News : दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर, जहा एक तरफ आप पार्टी उनके रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रही है। वही दूसरी तरफ विपछि पार्टी, अरविन्द केजरीवाल को सीएम के पद से इस्तीफा को लेकर मांग कर रही है। भाजपा पार्टी ने बीते दिनों, अरविन्द केजरीवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर, आप पार्टी कार्यलाय के बहार जम कर प्रदर्शन किया। जहा पर उन्होंने “अरविन्द केजरीवाल इस्तीफा दो” की जैम कर नारेबाजी की।
#WATCH | Delhi BJP leaders and workers hold protest demanding resignation of Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/JxNYgihLKC
— ANI (@ANI) April 10, 2024
आप पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा की अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी को लेकर, हिघ्त ने याचिका को खारिज कर दिया है। इस वजह से हम सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका दायर की है, और हमें उम्मीद है की हमें न्याय मिलेगा। आगे कहते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा की जैसे संजय सिंह के केस में, हाई कोर्ट ने कहा था, वैसा ही अरविन्द केजरीवाल के केस में भी हाई कोर्ट ने कहा है। लेकिन संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जाकर, याचिका दायर की और उन्हें जमानत मिल गयी।
इसके साथ ही भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने अपने बयान में कहा की “महंगे-महंगे वकीलों पर करोड़ों रुपये खर्च करके अरविंद केजरीवाल माहौल तो बना सकते हैं लेकिन सच्चाई नहीं बदल सकते। सच्चाई ये है कि अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में चोरी की है।” आपको बता दे की अरविन्द केजरीवाल को मनी लांड्री और शराब घोटाले में ईडी ने 24 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अरविन्द केजरीवाल को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Good post. I be taught something more difficult on totally different blogs everyday. It will all the time be stimulating to learn content from other writers and apply a bit of something from their store. I’d favor to use some with the content material on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a hyperlink on your internet blog. Thanks for sharing.