Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के दर्शन को भक्त बहुत ही उत्शुक रहते है। इसके साथ ही राम मंदिर में हर रोज़ एक लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है। इसके साथ ही राम भक्तो के लिए एक खुशखबरी और है। अब भक्त सोने से बनी, रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे। इस खास रामायण पुस्तक को मध्य प्रदेश के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्नी सरस्वती ने राम मंदिर ट्रस्ट को दान किया है।
राम मंदिर में दान किये गए, इस खास पुस्तक को चेन्नई के ज्वेलर्स ने बनाया है। सूत्रों की माने तो इस पुस्तक के निर्माण में एक महीने से बी ज्यादा का समय लग गया। इस के साथ ही पुस्तक को सोने और चांदी से बनाया गया है। इस पुस्तक का वजह 1 कुंटल से भी ज्यादा का है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस पुस्तक को रामलला के गर्भगृह में रक्खा जायेगा। पुस्तक के इस्थापित के समय मध्य प्रदेश के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्नी सरस्वती मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही राम मंडी के ट्रस्टी व अन्य पुजारी मौजूद रहेंगे।
1.5 कुंटल की है ये खास पुस्तक
रामायण की ये खास पुस्तक को बनाने में महीने से भी ज्यादा का समय लग गया है। इसके साथ ही इस पुस्तक पर सोने की परत चढ़ी हुई है। इस खास पुस्तक में, रामायण के श्लोक लिखे गए है। सोने से बानी इस खास पुस्तक में लेकर 480 से लेकर 500 पृष्ठ है। प्रत्येक पृष्ठ का वजह 1 से लेकर ढेर किलो वजन है। इस खास पुस्तक के दर्शन श्रद्धालु। नवरात्री के पहले दिन से कर सकते है।
Thanks for sharing excellent informations. Your web site is very cool. I am impressed by the details that you¦ve on this blog. It reveals how nicely you perceive this subject. Bookmarked this web page, will come back for more articles. You, my friend, ROCK! I found simply the information I already searched all over the place and just couldn’t come across. What a great website.
Very interesting details you have mentioned, regards for putting up. “Jive Lady Just hang loose blood. She gonna handa your rebound on the med side.” by Airplane.