UP News : मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई ऐसी खबर निकल के आ रही की, उनकी मौत कोई नेचुरल डेथ नहीं है, बल्कि उनकी हत्या की गयी है। इसी बीच खबर निकल के आ रही है की लखनऊ के बक्शी के तालाब में तैनाक एक सिपाही ने मुख़्तार अंसारी की मौत पर आपत्तिजनक व्हाट्सप्प स्टेटस लगाया था। इस व्हाट्सप्प स्टेटस का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से तैनात सिपाही फयाज खान को निलंबित कर दिया गया।
व्हाट्सप्प स्टेटस में सिपाही ने लिख “जिंदा रहेगा वो तो दिलों में आवाम के, दिल न उसकी मौत पे रंजो मलाल कर। हिम्मत नहीं थी सामने आकर लड़े कोई। धोखे से मारा शेर को पिंजरे में डालकर… अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल”, पुलिस ने कहा ये एक आपत्तिजनक स्टेटस है। वही दूसरा स्टेटस इससे ज्यादा आपत्तिजनक था।
पुलिस ने इस वायरल हो रहे व्हाट्सप्प स्टेटस पर कार्यवाही करते हुए, सिपाही फयाज खान को निलंबित कर, उनपे कार्यवाही करने का आदेश दिया है। डीजीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया की ये पूरी ट्रिक्स से सोशल मीडिया के रूल्स का उलंघन करता है।