
लखनऊ : दीपावली और भाई दूज मनाने के बाद गुरुवार को लोग अपने कार्यक्षेत्रों की ओर लौटने लगे। इससे शाम से शहर के आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग और कमता बस अड्डों पर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। ट्रेनों में सीटें कंफर्म न होने के कारण अधिकतर यात्रियों ने बसों का रुख किया। इससे आलमबाग बस अड्डे से कानपुर, इटावा, दिल्ली और आगरा जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।
12.jpg)
कैसरबाग बस अड्डे से गोंडा, बहराइच, टनकपुर और बरेली जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। गोरखपुर, आजमगढ़ और बस्ती के यात्रियों ने कमता बस अड्डे से बसें पकड़ीं।
12.jpg)
भीड़ के बावजूद बस अड्डों पर व्यवस्था दुरुस्त रही। रोडवेज प्रशासन की मुस्तैदी के कारण यात्रियों को किसी बड़ी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। प्रमुख रूटों पर बसें निर्धारित समय पर रवाना की गईं।
10.jpg)
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली और भाई दूज के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पहले से ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा सुविधा देना है। सभी बस अड्डों पर निगरानी बढ़ाई गई और अतिरिक्त बसों की व्यवस्था भी की गई ताकि किसी को असुविधा न हो।





**memorylift**
memorylift is an innovative dietary formula designed to naturally nurture brain wellness and sharpen cognitive performance.