Jackie Shroff Troll : अभिनेता अक्सर अपने फिल्मो को लेकर ट्रोल किये जाते है या फिर अपने किसी वजह से। अक्सर देखा गया है की अभिनेता आमतौर पर अपने फैंस के साथ फोटो खींचते हुए ज्यादा तर ट्रोल होते है। ऐसी ही खबर निकल के आ रही है जैकी दादा यानि जैकी श्रॉफ की, फ़िलहाल अपने एक प्रसंसक को लेकर ट्रोल हो रहे है।
क्या है पूरा मामला ?
दरसल जैकी श्रॉफ अपने मजाकिया अंदाज़ के काफी फेमस है साथ ही वो अपने प्रसासको से काफी ज्यादा मजाक करते हुए नज़र आते है। इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहाँ पर जैकी दादा एक प्रसंसक को सर पर मारते हुए, एक तरफ होने को कहते है। इस वीडियो के इंटरनेट पर आते ही, यूजर तरह तरह से अपने चीज़े व्यक्त कर रहे है। इसके साथ ही जैकी दादा को काफी कुछ कह रहे है। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है, की एक फैन सेल्फी लेने के लिए जैकी दादा के पास आता है। जैकी दादा अपने मजाकिया अंदाज़ में, फैन के सर पर मरते हुए कहते है एक तरफ हो जाओ। इस बात को मानते हुए, प्रशंसक एक तरफ हो जाता है।
यूजर कर रहे ट्रोल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, यूजर तरह तरह की कमेंट कर रहे है। एक उसे ने लिखा “क्या ये सही है मरना” वही दूसरे ने कहा की “ये सही नहीं है” ऐसे ही तरह के कमेंट कर, यूजर जैकी दादा को लेकर ट्रोल कर रहे है। कई यूजर ने इस हरकत को गलत ठहराते हुए, तरह तरह के खरी खोटी सुना रहे है। इस इंस्टाग्राम वीडियो को काफी मंत्र में शेयर किया जा रहा है। जहाँ पर यूजर अपनी अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कमेंट कर रहे है।