LPG Price : पिछले कुछ दिनों में कमर्शियल गैसों में कंपनियों ने दाम को बड़ा दिया था। कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल गैस में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी। अभी खबर निकाल के आ रही की, तेल कंपनियों ने 19 किलो कमर्शियल और एफटीएल गैसों की कीमतों में कमी की है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैसों में 35 रुपये की कमी की है एवं एफटीएल गैस में 7 रुपये की कमी की है। यह दाम आज से दिल्ली में लागु हो जायेगा।
आपको बता दे तेल कम्पनिया ने अभी कुछ दिन पहले ही गैस के दामों में बढ़ोतरी की थी। जिस वजह से गैस सिलेंडर का डैम 1795 हो गया था। सरकार ने कच्चे तेल अप्रत्याशित लाभ कर को 3300 से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति टन कर दिया था। जबकि डीज़ल में यह कर शून्य है। इसके अलवाअविअशन फ्यूल में भी ये कर शून्य है। इन सब चीज़ो से ये पता चल पाया है की गैस के दामों में इज़ाफ़ा और घटना किस चीज़ पर निर्भर करता है।
आपको बता दे की इंडियन आयल कॉपोरेशन , भारत पेट्रोलियम कॉपोरेशन लिमिटेड, हिंदूस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड कम्पनिया हर महीने की एक तारीख को गैस के दामों को लेकर संसोधन करते है। गैस के डैम इस बात बात पर निर्भर करते है की आयल की खपत और बाजार के हल को देखते हुए तय की जाती है।