Hanuman Movie OTT Release : सिनेमाघरों के बाद हनुमान ने बनाया ओटीटी पर नया रिकॉर्ड !

Hanuman Movie OTT Release : साउथ स्टार तेज सज्जा अभिनीत फिल्म ‘हनुमान’ रिलीज़ के साथ ही, दर्शको को काफी पसंद आया। इसके साथ ही अब हनुमान मूवी ओटीटी पर रेलसे हो चुकी है। फिल्म के रिलीज़ के बाद, दर्शको का इस फिल्म के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इस फिल्म ने जितने रिकॉर्ड सिनेमाघरों में बनाया था, उससे कही ज्यादा रिकॉर्ड इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज़ हो कर बनाया है। दर्शको का इस फिल्म का क्रेज़ इस कदर है की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होते ही पिछ्ले पायदान पर चल रही है व्यूअर शिप के मामले में।
ओटीटी पर बनाया ये रिकॉर्ड
हनुमान फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ के साथ एक नया रिकॉर्ड बना डाला। यह फिल्म ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुआ है। हनुमान फिल्म के रिलीज़ होने के मात्र 11 घंटे से भी काम समय में 102 मिलियन व्यूज हासिल कर, इस साल की सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाली फिल्म बन गयी है।
बिना विज्ञापन के देख सकते है ज़ी5 पर
ज़ी5 प्लेटफार्म पर ये फिल्म बिना विज्ञापन के ही दर्शक देख सकते है। इसके साथ ही फिल्म का अनुभव दर्शक 4k यानि अल्ट्रा HD में अनुभव ले सकते है। सबसे बड़ी बात तो ये है की इस फिल्म को दर्शक सबसे ज्यादा इसे अपनी मूल भाषा में देखा जा रहा है। इस फील ने वर्ल्ड वाइड 293 करोड़ का बिज़नेस किया है।
Поиск в гугле