शार्दुल ठाकुर लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हैं और फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत शार्दुल ने अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया और आज उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी टीम के लिए धमाकेदार शतक जड़ दिया। शार्दुल ने 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए. इस मास्टरक्लास पारी की बदौलत मुंबई 300 रन का आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रही.
शार्दुल ने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि महज 14 ओवर में दो अहम विकेट भी चटकाए. शार्दुल ने वास्तव में अपनी टीम के लिए एक आदर्श ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। दूसरा सेमीफाइनल मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और फिर अन्य बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए। शार्दुल ने 9वें नंबर पर आकर मोर्चा संभाला. शार्दुल ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए और मुंबई को इस अहम मुकाबले में जिंदा कर दिया. पहली पारी में तमिलनाडु 146 रनों पर ऑलआउट हो गई जबकि मुंबई अब 206 रनों के साथ आगे है और उसका स्कोर 351-9 है.
priligy side effects 7 versus not reached, P 0
Now at 71kgs 156lbs as at 31 Dec 14 how can i get cheap cytotec for sale In a patient who denies having taken diuretics, the true diagnosis may only be made by finding the drug or its metabolites in the urine, although challenge with diuretic may provoke the syndrome, while withdrawal leads to weight gain and the resolution of metabolic alkalosis