निशातगंज की छठी गली में हुए एक पारिवारिक विवाद के दौरान पत्थर चल गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, पैसों को लेकर जेठानी और देवरानी के बीच शुरू हुई कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि, जेठानी ने देवरानी पर ईंट चला दी। लेकिन, ईंट उसके देवर को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उसे ट्राॅमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहाँ उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, निशातगंज निवासी दशरथ यादव उर्फ बाबू इलाके में अपने भाइयों के साथ मिलकर एक मकान का निर्माण करा रहे थे। दो मंजिल तक निर्माण हो चुका है। मकान बनवाने में किसने कितने रूपए दिए हैं इसको लेकर शनिवार शाम को दशरथ की पत्नी कुसुम और उसकी जेठानी सुषमा के बीच बातचीत हो रही थी, जो बढ़ते-बढ़ते विवाद और गालीगलौज तक पहुँच गई। दोनों की तरफ से उनके पति भी विवाद में शामिल हो गए। इस बीच सुषमा ने कुसुम को मारने के लिए ईंट फेंकी जो दशरथ की नाक पर जाकर लगी। वह खून से लथपथ होकर गिर गए। ये देख राजकिशोर व उनका पूरा परिवार वहां से भाग गया। परिजनों ने दशरथ को ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया। जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्र ने बताया कि, आरोपी राजकिशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुषमा की तलाश की जा रही है। दशरथ की पत्नी कुसुम का आरोप है कि सुषमा के अलावा राजकिशोर व उसके पूरे परिवार ने पथराव किया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपों की जांच की जा रही है, घटना में जिसकी संलिप्तता मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।