
ICC ODI Rankings: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार इस ट्रॉफी को जीता। इसके बाद आईसीसी की ओर से महिलाओं की नई रैंकिंग भी जारी कर दी गई है। इस बार खास बात ये है कि टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जो इससे पहले तक पहले नंबर पर थीं, अब वे पीछे हो गई हैं। इस बीच साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा भी रैंकिंग में काफी उठापटक देखने के लिए मिल रही है।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट बनी आईसीसी वनडे रैंकिंग की नंबर एक बल्लेबाज
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट भले ही आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई हों, लेकिन उन्होंने फाइनल में शतकीय पारी खेली। वे अकेली अपनी टीम के लिए खड़ी रहीं। जब तक क्रीज पर लौरा वोल्वार्ट टिकी थीं, तब तक भारत की जीत पक्की नहीं थी, लेकिन उनके आउट होते ही भारत ने अपनी जीत तय कर ली थी। इससे पहले सेमीफाइनल में भी उन्होंने शतक लगाने का काम किया था। उनके बैक टू बैक दो शतक के बाद भी टीम भले ही विश्व कप नहीं जीत पाई, लेकिन उन्होंने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है।
स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर खिसकीं
लौरा वोल्वार्ट ने इस बार जारी की गई आईसीसी वनडे रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग मारी है। अब उनकी रेटिंग बढ़कर 814 की हो गई है। इस बीच भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को अब दूसरे नंबर पर जाना पड़ा है। स्मृति मंधाना को एक स्थान का नुकसान हुआ है। उनकी रेटिंग अब 811 की है। हालांकि पहले और दूसरे नंबर के खिलाड़ी के बीच बहुत ज्यादा फासला नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 738 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर हैं।
जेमिमा रोड्रिग्स की टॉप 10 में एंट्री
इस बीच खास बात ये रही कि सेमीफाइनल में शतक लगाने वाली भारत की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉप 10 में एंट्री करने में कामयाबी हासिल की है। जेमिमा रोड्रिग्स ने एक साथ नौ स्थानों की छलांग मारी है। वे अब 658 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंच गई हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी फायदा हुआ है, हालांकि वे अभी टॉप 10 में नहीं आ पाई हैं। हरमनप्रीत कौर ने चार स्थान की छलांग मारी है। वे 634 की रेटिंग के साथ नंबर 14 पर पहुंच गई हैं।




