ओपिनियन

Lal Krishna Advani: भाजपा नेता एलके आडवाणी AIIMS से डिस्चार्ज, फॉलोअप जांच की दी हिदायत!

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रधानमंत्री Lal Krishna Advani को नई दिल्ली एम्स से छुट्टी मिल गई। दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में लालकृष्ण आडवाणी अपने सरकारी आवास के लिए रवाना हो गए हैं। डॉक्टर ने उन्हें फॉलो अप करने की सलाह दि है। बुधवार को उनकी तबीयत बिगड़ जाने की वजह से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर की निगरानी में रखा गया था।

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात करीब 10:30 बजे लालकृष्ण आडवाणी को एम्स में भर्ती कराया गया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उम्र संबंधित परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया था ,2014 के बाद से ही राजनीति से दूर है ,हाल ही में उनकी तस्वीर सामने आई थी जब एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी उनसे मिलने उनके घर गए थे और उनका आशीर्वाद लिया था।

Related Articles

Back to top button