Delhi News In Hindi : चुनाव 2024 जैसे-जैसे अंतिम चरणों की ओर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर देश के सबसे बड़े घोटाले इलेक्ट्रोल भवन की जांच होगी और भाजपा के नेता तथा इनमें शामिल अधिकारी जेल जाएंगे। ‘
रिपोर्ट्स के अनुसार आप मंत्री आतिशी ने मंगलवार एक प्रेस वार्ता में कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। और हम इस फैसले में सम्मानपूर्वक असमहत है। आरोप लगाया गया कि शराब घोटाला सिर्फ और सिर्फ एक राजनीतिक षड्यंत्र है। जिसका मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना था। इस मामले में हजारों छापे पड़े, लेकिन एक भी रुपए बरामद नहीं मिला। लेकिन फिर भी आप नेताओं पर झूठे आरोप लगाए गए। उन्हें जेल भेजा गया। उन्हें ईडी की गिरफ्त में रखा गया।
आप मंत्री आतिशी ने कहा कि आप पर केस दबाव के लिए गए बयानों के आधार पर बना हुआ है। आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं के खिलाफ बयान देने का दबाव बनाया जाता है। जैसे ही आप नेताओं के खिलाफ बयान दे देते हैं उन्हें जमानत मिल जाती है। एक गवाह ने तो कोर्ट में बताया कि आप नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए मारपीट की गई इसमें उसे चोट लगी।
आतिशी मीडिया वार्ता के दौरान या भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट जब अरविंद केजरीवाल के अंतिम जमानत पर सुनवाई कर रहा था। तब कोर्ट ने ईडी से पूछा कि अपने गवाहों के आप नेताओं के पक्ष वाले बयान हटा दिए और विरोध वाले बयानों को शामिल कर लिया। किसी ने आरोप लगाया कि भाजपा पीएमएलए कानून को विपक्ष पर हथियार के रूप में काम कर रही है।