Arvind Kejriwal के प्रति पाकिस्तानी नेता ने दिखाई सहानुभूति, सीएम ने दिया मुहतोड़ जवाब

भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तान के तहरीर-इंसाफ के नेता चौधरी फवाद हुसैन को भारतीय चुनाव में अच्छा खासा दिलचस्पी देखने को मिल रही है। अभी हाल ही में उन्होंने राहुल गांधी के समर्थन के बाद उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति सहानुभूति दिखाई। हलाकि इस बार केजरीवाल ने उन्हें अच्छे से धो दिया।
दरसल खबरों के मुताबिक शनिवार को छठे चरण में सीएम केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने इसकी फोटो एक्स पर साझा की केजरीवाल की पोस्ट पर फवाद ने रिप्लाई करते हुए कहा कि ‘शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें’, इसी रिप्लाई पर केजरीवाल ने फवाद को धो डाला केजरीवाल ने अपने रिप्लाई को शेयर करते हुए कहा की ‘चौधरी साहब मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम है, आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है। इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब है। आप अपने देश को संभालिए।’ इसके बाद एक और पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजक का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये https://t.co/P4Li3y2gDQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024
आपको बता दे कि पाकिस्तान नेता ने एक्स पर राहुल गाँधी के समर्थन पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी फायर है। फवाद ने वीडियो सजा किया था। उसमें राहुल गांधी राम मंदिर उद्घाटन के बारे में बोल रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि क्या इस अवसर पर किसी गरीब व्यक्ति को आमंत्रित किया गया था। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि हुसैन का राहुल की तारीफ करना बड़ी चिंता का विषय है। कांग्रेस से स्पष्टीकरण देना चाहिए। सिंह ने कहा था कि भारत को स्थिर अपने करने वाला देश राहुल गांधी की तरफ कर रहा है। इस पर कांग्रेस को सफाई पेश करना चाहिए।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
3enu31
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for a marvelous posting! I certainly
enjoyed reading it, you might be a great author.I will bbe sure to bookmark
your blog and may coe back in the future. I want too encourzge that you
continue your great writing, have a nice weekend! https://glassi-greyhounds.mystrikingly.com/
Thanks for a marvelous posting! I certainly enjoyed reading
it, you might be a great author.I will be sure to bookmark your blog and may come back in the
future. I want to encourage that you continue your great writing, have a
nice weekend! https://glassi-greyhounds.mystrikingly.com/