उत्तर प्रदेश पुलिस का बदरंग चेहरा एक बार फिर सामने आया है जिस सुनकर हरकोई हैरान है। राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है। महिला सिपाही ने एसएचओ पर ड्यूटी के दौरान अभद्र कमेंट करने, गंदी नीयत रखने और गलत हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला सिपाही की शिकायत पर मामले की जांच कराई जा रही है।
लगाये गए आरोपों की जांच कराई
प्रभारी निरीक्षक के व्यवहार से आहत महिला सिपाही ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर से मामले की शिकायत की है। पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लते हुए इसकी जांच विशाखा कमेटी प्रभारी डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी को सौंपी है। एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह के अनुसार महिला सिपाही द्वारा प्रभारी निरीक्षक पर लगाये गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Note that estriol is only authorized for the treatment of neutered bitches, with a recommended dose of 1 mg per animal q24h PO buy priligy generic Wang YY, Li L, Han KJ, Zhai Z, Shu HB
can you get generic cytotec without insurance How can we prevent obesity related breast cancer
where to buy clomid in nigeria Implants are a one way street, says Dr