ओपिनियन

AAP Party Swati Maliwal: बदसलूकी पर महिला आयोग ने किया नोटिस जारी, मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव को पेश होने के दिए आदेश

AAP Party Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल के केस में एक नया रुख ले लिया है। दरअसल खबरों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर आप पार्टी के एक कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के भीतर खुद के साथ हुई बदसलूकी की जानकारी पीसीआर कॉल पर दी थी। कॉल में स्वामी ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। इसके बाद वह सिविल लाइन थाने पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिखित शिकायत बाद में देने की बात कर स्वाति मालीवाल वहां से चली गई।

खबरों के मुताबिक बीते दिनों आप नेता संजय सिंह ने मीडिया वार्ता के दौरान यह कहा था की “स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर एक कर्मचारी ने बदसलूकी की बात आयी है। इसके साथ ही संजय सिंह ने यह भी कहा कि इस चीज़ को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिया है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल ने आप पार्टी के लिए कई बड़े काम किए हैं। इसके साथ ही वह आप पार्टी की पुरानी सदस्य हैं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी संजीव विभव कुमार को महिला आयोग ने शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल विभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की संसद मालीवाल के साथ बदसलूकी का आरोप है। खबरों के मुताबिक वैभव कुमार को शुक्रवार यानी 17 में को सुबह के 11:00 बजे राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया। महिला आयोग ने मालीवाल के उस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि सीएम आवास के अंदर उनके साथ बदसलूकी हुई है। इन आरोपों पर महिला आयोग में नोटिस जारी किया है।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी जिला पुलिस उपयुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया था कि सोमवार को सुबह 9:34 पर सीएम आवास से पीसीआर कॉल मिला। महिला ने कॉल पर मुख्यमंत्री आवास पर खुद के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाए थे, बाद में स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी। उपयुक्त ने कहा फिलहाल स्वाति मालीवाल की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इन आरोपों पर आपकी तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण अभी तक सामने नहीं आए।

स्वाति मालीवाल के केस में एक नया रुख ले लिया है। दरअसल खबरों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास के अंदर आप पार्टी के एक कर्मचारी ने उनके साथ बदसलूकी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास के भीतर खुद के साथ हुई बदसलूकी की जानकारी पीसीआर कॉल पर दी थी। कॉल में स्वामी ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। इसके बाद वह सिविल लाइन थाने पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लिखित शिकायत बाद में देने की बात कर स्वाति मालीवाल वहां से चली गई।

खबरों के मुताबिक बीते दिनों आप नेता संजय सिंह ने मीडिया वार्ता के दौरान यह कहा था की “स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर एक कर्मचारी ने बदसलूकी की बात आयी है। इसके साथ ही संजय सिंह ने यह भी कहा कि इस चीज़ को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिया है। संजय सिंह ने यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल ने आप पार्टी के लिए कई बड़े काम किए हैं। इसके साथ ही वह आप पार्टी की पुरानी सदस्य हैं।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी संजीव विभव कुमार को महिला आयोग ने शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल विभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की संसद मालीवाल के साथ बदसलूकी का आरोप है। खबरों के मुताबिक वैभव कुमार को शुक्रवार यानी 17 में को सुबह के 11:00 बजे राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया। महिला आयोग ने मालीवाल के उस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए जिसमें उन्होंने यह दावा किया है कि सीएम आवास के अंदर उनके साथ बदसलूकी हुई है। इन आरोपों पर महिला आयोग में नोटिस जारी किया है।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी जिला पुलिस उपयुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया था कि सोमवार को सुबह 9:34 पर सीएम आवास से पीसीआर कॉल मिला। महिला ने कॉल पर मुख्यमंत्री आवास पर खुद के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाए थे, बाद में स्वाति मालीवाल सिविल लाइन थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी उन्होंने लिखित शिकायत नहीं दी। उपयुक्त ने कहा फिलहाल स्वाति मालीवाल की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। इसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। इन आरोपों पर आपकी तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण अभी तक सामने नहीं आए।

Related Articles

10 Comments

  1. Hi there! I could have sworn I’ve been to this blog before but after reading through some of the post I realized it’s new to me. Nonetheless, I’m definitely happy I found it and I’ll be bookmarking and checking back often!

  2. Nearly all of the things you state happens to be astonishingly appropriate and it makes me wonder the reason why I had not looked at this with this light previously. This particular piece truly did switch the light on for me personally as far as this particular subject matter goes. But there is one point I am not necessarily too comfy with so whilst I try to reconcile that with the central idea of the point, let me see exactly what all the rest of your readers have to say.Nicely done.

  3. me encantei com este site. Pra saber mais detalhes acesse nosso site e descubra mais. Todas as informações contidas são conteúdos relevantes e diferentes. Tudo que você precisa saber está ta lá.

  4. Pretty element of content. I simply stumbled upon your web site and in accession capital to assert that I acquire actually enjoyed account your blog posts. Anyway I’ll be subscribing on your augment and even I fulfillment you get admission to consistently fast.

  5. I loved as much as you will obtain performed right here. The sketch is attractive, your authored subject matter stylish. nonetheless, you command get got an edginess over that you would like be delivering the following. sick unquestionably come further formerly once more as precisely the same just about a lot frequently inside of case you defend this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button