Uttarakhand Viral Video : ऋषिकेश भारत का एक धार्मिक स्थल माना जाता है। जहां पर लोग अपनी आस्था को लेकर गंगा नदी में स्नान करते हैं। लेकिन अभी कुछ दिनों से यहां का माहौल बहुत ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है। दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल होता जा रहा है। जिसमें कुछ विदेशी लोगों ने धार्मिक जगह का मजाक बना दिया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर टिप्पणी की तरह तथा अपनी नाराजगी जताई है। इस विषय में दो वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं। जिसमें विदेशी युवक और महिलाएं काम कपड़ो में ऋषिकेश के गंगा नदी में मौज मस्ती और स्नान करते दिखाई दे रहे हैं।
Thank you @pushkardhami for turning Pavitra Ganga into Goa Beach. Such things are now happening in #Rishikesh & soon it will become Mini Bangkok. https://t.co/5nbB86FfZK pic.twitter.com/VnOtRkWPXM
— Himalayan Hindu (@himalayanhindu) April 26, 2024
क्या है पूरा मामला
ऋषिकेश में हो रहे है, इस धार्मिक स्थान का मजाक बनाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी लोग कम कपड़ों एवं बिकिनी पहने हुए महिलाये अश्लील तरीके से गंगा नदी में नहाते हुए दिख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी के किनारे मौज मस्ती और स्नान करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देख तमाम लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है तथा यह भी कहा है कि यह धर्म का मजाक बना रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “पवित्र गंगा को गोवा बीच में बदलने के लिए धन्यवाद पुष्कर सिंह धामी। ऐसी चीजें अब ऋषिकेश में हो रही हैं और जल्द ही यह मिनी बैंकॉक बन जाएगा।”
Rishikesh is no more a city of religion, spirituality & yoga. It has become Goa. Why such rave parties/zombie culture is being promoted in #Rishikesh ?@pushkardhami , is this what Devbhoomi is known for? Something needs to ne done before they ruin this holy city.#Uttarakhand pic.twitter.com/mLOxAa7IFe
— Himalayan Hindu (@himalayanhindu) April 24, 2024
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है यह वीडियो
आपको बता दे की ऋषिकेश में कुछ विदेशी महिला एवं पुरुष गंगा नदी में कम कपड़ों में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर नाराजगी व्यक्ति की तथा एक दूसरी वीडियो वायरल हो रहे। जिसमें कुछ विदेशी लोगों का समूह रेप पार्टी के अंदाज में झूम और नाच रहा है। इसके साथ वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा कि “ऋषि के सब धर्म अध्यात्म और योग की नगरी नहीं रही या गोवा बन गया है, ऋषिकेश में ऐसी रेप पार्टी जैसे कल्चर को क्यों बढ़ावा दिया जा रहा है। क्या देवभूमि इसलिए मानी जाती है, इससे पहले कि वह इस पवित्र जगह को बर्बाद करें कुछ करने की जरूरत है। इस पोस्ट के साथी उत्तराखंड के कम पुष्कर सिंह धामी को टाइप किया गया है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, कि यह ऋषिकेश जल्द ही मिनी गोवा या बैंकॉक बन जाएगा। अगर ऐसे ही चला रहा यूजर्स ने उत्तराखंड के कम पुष्कर सिंह नमी को टाइप करते हुए कहा। कि हमें जल्दी इस पर कोई एक्शन लेना चाहिए वरना ऋषिकेश मिनी बैंक ऑफ बनने में देर नहीं लगेगी।
After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.
Very good written article. It will be beneficial to anyone who usess it, including me. Keep doing what you are doing – can’r wait to read more posts.