देश

बिहार के विकास की रफ्तार नहीं थमेगी: उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य

  • एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में गरजी मौर्य की हुंकार, शिवहर लोकसभा में हुई समीक्षा बैठक

मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मोतिहारी में आयोजित विशाल जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, वैसे ही बिहार भी अब विकास की राह पर रुकने वाला नहीं है। जनता ने मन बना लिया है कि 2025 में फिर एनडीए की सरकार बनेगी और मोतिहारी से कमल खिलेगा।

मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के उत्थान की दिशा में 30 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर नया इतिहास रचा है। उन्होंने अपील की कि 11 नवंबर को कमल का बटन दबाकर बिहार का भविष्य सुरक्षित करें, क्योंकि “लक्ष्मी जी लालटेन पर नहीं, कमल पर आती हैं।” विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहचान भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद रही है, जबकि एनडीए सुशासन और विकास का पर्याय है।

सभा के बाद शिवहर लोकसभा क्षेत्र की छह विधानसभाओं—शिवहर, रीगा, बथनाहा, सुपौल, पिपराही और मोतिहारी—के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक समीक्षा बैठक हुई। मौर्य ने बूथस्तर पर मजबूत रणनीति, घर-घर संपर्क और अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का विश्वास ही एनडीए की ऐतिहासिक जीत तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button