उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा मामले में योगी सरकार ने आज यानि मंगलवार को एक और बड़ा एक्शन लिया है। योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को उनके पद से हटा दिया है, उनकी जगह पर अब राजीव कृष्ण को डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, रेणुका मिश्रा को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवायी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 60 हजार से ज्यादा सिपाही पदों के लिए गुजरे महीने में 17 और 18 फरवरी को परीक्षा आयोजित करवायी गई थी, जिसके बाद कई जगहों पर पेपर लीक होने के बात सामने आयी थी, जांच के बाद योगी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। साथ ही योगी सरकार ने अगले 6 महीनों में दोबारा परीक्षा करवाने की भी बात कही है।
I enjoy the efforts you have put in this, thanks for all the great posts.
I’ve read several good stuff here. Definitely worth bookmarking for revisiting. I wonder how much effort you put to create such a great informative site.