नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड के फ्लैट में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि AC फटने की वजह से हादसा हुआ। फ्लैट में आगकी लपेट और धुआं निकलता देख वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out at Lotus Boulevard Society in Noida's Sector 100.
— ANI (@ANI) May 30, 2024
(Video Source: Local resident) pic.twitter.com/d3tU4Y4hHx
दमकल विभाग के आज सुबह 10:00 लोटस सोसायटी सेक्टर नोएडा स्टेट फ्लैट के दसवें ताल के बेडरूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना प्राप्ति हुई । सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर रवानी हुई। मौके पर पहुंचकर जाकर पाया कि आग को समिति के कर्मचारियों द्वारा बिल्डिंग में लगे फायर सिस्टम की मदद से बचा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।




