वैसे तो डिजिटल की दुनिया में हर कोई Web Series का दीवाना है। अब वह चाहे Amazon Prime पर आने वाले वेब सीरीज हो या, नेटफ्लिक्स पर। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग वेब सीरीज को देखना पसंद करते हैं। उस OTT Platform का नाम है ULLU, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको तरह-तरह के वेब सीरीज आए दिन देखने को मिलते हैं।
लेकिन आपको यह बता दो कि ULLU पर जो भी Web Series रिलीज होती है। वह ज्यादातर Mature Audience के लिए होते हैं। बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की तरह इसके भी सब्सक्रिप्शन चार्जेस होते हैं। लेकिन कई सारे यूजर्स गूगल पर यह सर्च करते हैं, कि ULLU App को बिना Subscription के कैसे Access कर सकते हैं। (How To Watch Ullu Content Without Subscription) तो आज का यह लेख खास तौर पर आपके लिए है आईए जानते हैं कि How To Watch Ullu Content Without Subscription
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट देखने के लिए हमें कुछ सब्सक्रिप्शन चार्जेस उस प्लेटफार्म को पे करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म (ULLU OTT Platform) का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए भी कुछ चार्ज आपको देने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप यह सब्सक्रिप्शन चार्जेस नहीं देना चाहते हैं। तो इसके कई सारे ऑप्शंस हैं उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म (ULLU OTT Platform) पर आप इनके Trial Days का इस्तेमाल करके फ्री में इनके कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं।
इसके अलावा उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म आए दिन कोई ना कोई ऑफर लेकर आता, अपने यूजर्स को खुश कर ही देता है। ऐसे में कई सारे ऐसे कूपन कोड्स (Coupon Codes) मौजूद हैं। जिनका आप इस्तेमाल करके सब्सक्रिप्शन को पूरी तरीके से फ्री में खरीद सकते हैं। और अगर आप सब्सक्रिप्शन को फ्री में नहीं खरीद पाते हैं। तो आप तरह-तरह के कूपन कोड जैसे की 40% ऑफ 20% Off का इस्तेमाल करके आप कुछ छूट आपको मिल जाएगी सब्सक्रिप्शन में जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप ओटीपी प्लेटफार्म उल्लू का इस्तेमाल बिना किसी पैसे के करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप Telegram पर मौजूद कई सारे ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। जहां पर आपको उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म के वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगे। जहां से आप इसे आसानी से देख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की यह पूरी तरीके से इलीगल होता है। किसी भी कंटेंट को उसके प्लेटफार्म पर न देखकर कहीं और पर देखना। तो इस बात का ध्यान रखिएगा कि अगर आप टेलीग्राम पर इस OTT Platform ULLU के कंटेंट को एक्सेस करते हैं। तो यह पूरी तरीके से आपकी जिम्मेदारी होगी।
ऊपर दिए गए सारे तरीके की मदद से आप उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज आप लगातार देखते हैं। तो आप इनके सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते हैं।
Disclaimer: All the content given above is just for educational purpose. We highly follow copyright law. We (talkingindia.com) strongly recommend our user to watch content on legal platform.