इस वक्त पूरा उत्तर प्रदेश बारिश और ओले की चपेट में है। कल राजधानी लखनऊ समेत अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहें। कई जिलों में हुई बारिश से तापमान पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अभी एक और दिन ऐसा ही मौसम रहने पूर्वानुमान जताया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहे हैं। विभाग के मुताबिक़, पहले शनिवार और फिर रविवार को हुई बारिश और ओला के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट अधिकतम तापमान में दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक रविवार यानी आज भी 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीँ, कई जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश, गरज चमक और बिजली गिरने के आसार हैं।