देश

Child Theft Gang Exposed : बाल तस्करी में सीबीआई की छापेमारी, कई शिशुओं को किया रेस्क्यू !

Child Theft Gang Exposed : बाल तस्करी के मामले मिलती शिकायतों की दिन बा दिन बढ़ती जा रही थी। इस मामले में सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी मार कर, इन गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इसके साथ ही छापेमारी में कई शिशुओ को रेस्क्यू किया। रिपोर्ट्स की माने, तो सीबीआई के छपे के दौरान एक घर में दो बच्चो को रेस्क्यू किया।

रिपोर्ट्स की माने तो सीबीआई ने बच्चो की तस्करी करने वाली गिरोह का पर्दाफाश कर, कई बच्चो को बचाया है। इसके साथ ही इस गिरोह द्वारा, बच्चो के लेनदेन में कई नवजात शिशु को भी, छापेमारी केदौरान रेस्क्यू किया। सीबीआई ने बच्चो की तस्करी करने वाले गिरोह में मौजूद महिला और सख्श को गिरफ्तार कर, पूछताछ कर रही है। गिरोह में मौजूद एक महिला और कई सख्श को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों की माने तो, ये गिरोह बच्चो की कोई अस्पतालों से किया करते थे।

सीबीआई की छापेमारी में अभी तक 8 बच्चो को रेस्क्यू कर लिया गया है। सीबीआई से अभी तक कोई भी अधिकृतिक बयान नहीं आया है। सीबीआई का येभी कहना है की खरीद फरोख्त के मामले में कुछ लोगो को दिल्ली से भी गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में मौजूद ज्यादा तर सख्श, अस्पताल में मौजूद नर्स और वार्डबॉय है। जो अच्छा की चोरी कर, उन्हें खरीद फरोख्त के हवाले कर देते थे।

Related Articles

Back to top button