Bihar News In Hindi : बिहार से एक बहुत ही दुखद खबर निकल कर आ रही है। रिपोर्ट में मुताबिक किशनगंज में रहने वाले परिवार के घर में गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। घायल व्यक्तियों को वहां के पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने हालात को गंभीर बताई है। इसके साथी सिलेंडर ब्लास्ट में महिला और तीन बच्चों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छह लोगों की गई जान
रिपोर्ट्स के मुताबिक थाना क्षेत्र औकात खाली गांव में घर में खाना बनाया जा रहा था। खाना बनाने के वक्त अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जब तक परिवार के लोग संभाल पाते, तब तक आग ने पूरी लपट पकड़ ली थी, और घर में फैल गई थी। सिलेंडर में आग लगने की वजह से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। जिसमें 6 लोग घायल हो गए। आननफानन में घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने पूर्णिया अस्पताल में रेफर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला और तीन बच्चों को मृत्यु घोषित कर दिया। जबकि बच्चों के मामा और मामी का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताइए।
कई घंटे में सक्सेस के बाद आग पर पाया गया काबू
घर में आग लगने से आसपास के माहौल में आपका तफरी मच गई और गांव वाले इकट्ठा हो गए। आग लगने की खबर को गांव वालों ने दमकल कर्मियों को बताया। दमकल कर्मियों ने मौके स्थान पर पहुंचकर कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता। तब तक घर काफी हद तक जल चुका था। उसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला और तीन बच्चों को डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत्यु घोषित कर दिया। बच्चों के मामा मामी का इलाज अस्पताल में अभी चल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान निवासी मोहम्मद अंसार की पत्नी साहिब के अलावा बच्चे का निशा, आरुषि, अनीश के रूप में हुई है। इस दुखद घटना के बाद से परिवारजनों में मातम को माहौल बना हुआ है। पूरे गांव में सन्नाटा हो रखा है। मोहम्मद अंसार को सूचना मिलते ही और पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
Great delivery. Outstanding arguments. Keep up the amazing effort.!
Hello there! Do you know if they make any plugins
to help with Search Engine Optimization? I’m trying to get my site
to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
good results. If you know of any please share. Cheers!
I saw similar article here: Eco wool
At the start of the sport, the ability plants will be very inefficient, but as the game goes on, extra advanced plants will present up on the public sale market.