Banda News : मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद कैदियों में खौफ माहौल बना हुआ है। सूत्रों की माने तो मुख़्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। लेकिन कई लोगो का कहना है अंसारी की मौत जहर देने से हुई है। इस घटना के बाद जेल बंद हर एक कैदी में डर सा बन गया है। इस वजह से जेल में सख्ती को भी बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट्स की माने तो, अदालत में पेश होने के लिए आये कैदियों से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा की जेल में सख्ती को बढ़ा दिया गया है, साथ ही हर कुछ मिनटों पर पुलिस का फ्लैग मार्च होता है। कैदियों ने कहाँ की जेल का माहौल बहुत ही अजीब सा हो रक्खा है। कैदियों को बैरक से कही इधर उधर नहीं जाने दिया जा रहा है। कैदी को दूसरे कैदी से बात करने की इज़ाज़त नहीं है। इसके साथ ही जेल में मौजूद कुछ बड़े कैदी, खाने से परहेज़ करे लग गए है, कैदी सिर्फ टमाटर में नमक मिलाकर खा रहे है। कोई भी कैदी अब अख़बार पढ़ने नहीं जाता है। जेल में माहौल ऐसा बना हुआ है जैसे कोई है नहीं। जब इस बारे में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज से पूछा गया, तो उन्होंने कहा की जेल में सब सामान्य है कोई खौफ का माहौल नहीं है।
परिवार का कहना है जहर दे कर हुई मौत
गुरुवार क़रीब 6 बजे तबियत बिगड़ने से मुख्तार अंसारी को अस्पताल में लाया गया। जहाँ पर नौ डॉक्टरों की टीम, अंसारी के इलाज में लगी रही। डॉक्टरों के देखरेख में दो घंटे तक इलाज चला। जहाँ पर रात 10 बजे के करीब मुख़्तार अंसारी की मौत हो गयी। जिसके बात डॉक्टरों ने इसकी सार्वजनिक रूप से बता दिया। तब तक अंसारी के परिवार से कोई व्यक्ति नहीं आया हुआ था। आपको बता दे की मुख़्तार अंसारी करीब ढाई साल से जेल में बंद थे। गुरुवार को हार्ट अटैक से मुख़्तार अंसारी की मौत हो गयी। परिवार जानो आरोप लगाया है की मौत हेरात अटैक से नहीं बल्कि जहर देने से हुई है।