Singapore Airline : लंदन से सिंगापुर जा रही सिंगापुर एयरलाइन की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई विमान में कई यात्री घायल भी बताई जा रहे हैं। मौत और घायल की वजह खतरनाक टर्बूलेंस को बताया जा रहा है। एयरलाइन ने बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है। टर्बूलेंस के बाद विमान की बैंकॉक में आपातकालीन लेंडिंग कराई गई।
एयरलाइन ने बयान में कहा कि बोरिंग 777-300 ईआर विमान 211 यात्रियों और चालक दल के साथ 18 सदस्यों को लेकर सिंगापुर जा रही थी। इस दौरान विमान में टर्बूलेंस का सामना करना पड़ा, हालत की गंभीरता को देखते हुए विमान की आपातकालीन लेंडिंग बैंकॉक में कराई गई। बैंकॉक के स्वर्ण भूमि हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि “हमारी एक मेडिकल टीम स्टैंडबाई पर थी। वहीं एयरलाइन ने कहा हमारी प्राथमिकता विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराना है। हम आवश्यक चिकित्सा प्रदान करने के लिए थाइलैंड के स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। “
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.