Rabel Moon 2 Trailer : हॉलीवुड की दमदार फिल्म ‘रिबेल मून 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जानिए कब होगा रिलीज़ !

Rabel Moon 2 Trailer : जैक स्नाइडर की सबसे इंतज़ार की जाने वाली फिल्म रिबेल मून 2 का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। एक्शन फिल्म के दीवानो के लिए एक फील काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म है। हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर जैक स्नाइडर अपने दमदार फिल्मो के लिए जाने जाते है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
क्या है रिबेल मून की कहानी ?
रिबेल मून का पहला भाग आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जायेगा। इस फिल्म का पहला भाग 22 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी गयी थी। इसके साथ ही डायरेक्टर जैक स्नाइडर ने इसके अगले भाग यानी रिबेल मून 2 की भी तारीख 19 मार्च 2024 रख दी थी। ये फील एक एक्शन से भरी हुई फिल्म है जिसमे हॉलीवुड के कई नमी कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। इसके पहले भाग के रिलीज़ के बाद फैंस इसके दूसरे भाग के लिए काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे थ, जो की अब जाके ख़त्म हुई।
क्या फिल्म की कहानी ?
रिबेल मून फिल्म में आपको आकाश गंगा के किनारे रहने वाले लोगो की कहानी दिखाई जाती है। इसके साथ ही फिल्म में ये भी द्दिखाय जाता है कैसे वो अपनी जिंदगी के लिए लड़ते है। रिबेल मून 2 में आपको कहानी आगे से दिखाई जाती है। भाग दो में आपको पहले भाग से ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा। तो इस सीरीज को देखने के लिए अभी नेटफ्लिक्स पर देखे।
t855wj
Pretty! This has been an incredibly wonderful article.
Thanks for providing these details. https://glassi-india.mystrikingly.com/